ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

IIFL Se Personal Loan Kaise Le | आईआईएफएल पर्सनल लोन फुल जानकारी इन हिंदी

ADVERTISEMENT

क्या आपको पैसो की समस्या है ? आपकी बाजार में बोहुत उधार हो चुके है और जिसके लिए आप काफी परिसान है ? बेटी की शादी के किये पैसो की जुगाड़ नही कर पाए इस लिए टेंशन कर रहे हो बोहुत ! पैसो की समस्या भारत में लगभग हर किसीके है और इससे लाखो लोग हर साल हाई ब्लड प्रेशर के कारण स्टॉक से मर रहे है या तो कोई आत्मह्त्या कर रहे है । पैसो की समस्या कही न कही आपको मुझे और सबको है ।

पैसो की समस्या

बोहुत लोग ऐसे भी है जो पैसो की समस्या के समय कुछ ना सोच पाते है और गलत फैसला ले लेते है जिसकी ज्यादा ब्याज दर किसीसे भी उधार ले लेना या फिर किसी प्रिय चीज़ को गिरवी रख देना । लेकिन दोस्तो यह फैसला बोहुत गलत ले लेते है हम जिससे हम कभी भी अपने आपको बचा नही पाते है । और दाल दाल में फ़ास जाते है फिर भी लिया हुआ पैसा वपिस नही कर पाते है । क्यों कि ब्याज दर जो काफी ज्यादा होते है कैसे चुका पायेगा वो उधार जिसका मासिक ब्याज ही इतना ज्यादा है । तो दोस्तो इसीलिए कभी भी मुश्किल समय मे गलत फैसला ना ले बैठे सहीं फैसला ले और किसी अछि बैंक पर पर्सनल लोन ले या तो दूसरे किसी फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए आबेदन करे ।

यहाँ पर भी आपको एक सतर्कता जरूर करना चाहूंगा , कभी भी बैंक से लोन के लिए किसी एजेंट का भरोसा ना करे अगर कोई भी एजेंट और बैंक की ब्यक्ति आपसे लोन करवा देने की लालच देके आपसे प्रोसेसिग फीस और कुछ पैसा मांगे तो कभी भी मात दीजियेगा उनको ।

और लोन खाते में आने से पहले तो कभी भी नही । ऑनलाइन भी आज की समय मे लोन मिलना आसान हो गया है काफी NBFCs कंपनी जो रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा रजिस्टर्ड है ऐसे कंपनी से भी आसानी से लोन मिओ जाते है । आज की ब्लॉग में आप सभी को ऐसे ही एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है IIFL Personal Loans के बारे में बताने वाला हु कोसे आप लोग IIFL Personal Loans लेंगे घर बैठे कैसे आबेदन किया जाते है इये कंपनी से लोन नीचे आप सभी को पूरी जानकारी बताते है।

ADVERTISEMENT

अगर आप सभी यह पोस्ट अछि लगी तो जरूर इस पोस्ट को शेयर कर दे अपनी दोस्तो के साथ । और लोगो को साथ जिसने कभी भी आपसे कहाँ है कोसे लोन मिलेगा कुछ बताओ वगेरा । उनको यह पोस्ट शेयर करके उनको आप लोग जानकारी दो कोसे IIFL Personal Loans ले सकते है 25 Lakhs तक कि पर्सनल लोन हम इस ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म से ले सकते है सभी जानकारी नीचे पढंगे ।

 

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़े – NIRA Instant Personal Loan kaise Le | NIRA Loan Full Details

IIFL क्या है

आई आई एफ एल एक ऑनलाइन लोन बेस प्लेटफार्म है जो कि NBFCs द्वारा रजिस्टर्ड किये हुए है । IIFL Personal Loans हम ले सकते है घर बैठे 25 lakhs तक लोन देते है आईआईएफ कंपनी । किसी भी प्रकार पर्सनल जरूरत पढ़ने पर । आई आई एफ एल एक पूर्णकालिक सेवा वाली आई आई एफ़ एल होल्डिंग्स लिमिटेड की स्टॉक ब्रोकिंग व्यवसायिक कंपनी है. 1995 में शामिल, आईआईएफ़एल का भारत के लगभग चार हज़ार से ज्यादा जगहों पर उपस्थिति है और नाइन हंड्रेड से ज्यादा सहरों में है । साथ में हॉन्गकॉन्ग, दुबई, न्यूयॉर्क, सिंगापुर, जेनेवा, लंदन और माॅरीशस में आफिस है इसकी।

आईआईएफएल से लोन कैसे ले (IIFL PERSONAL LOANS )

ADVERTISEMENT

Iifl personal loan

आईआईएफएल से लोन 25 लाख तक मिल जाते है हमे ।घर बैठे ही आबेदन करना है पूरा हमे “IIFL Personal Loans” को । चलिए आईआईएफएल लोन कैसे ले देख लेते है अब । आई आई एफ एल लोन लेने के लिए ऑनलाइन ही आपको और हमे आबेदन करना पड़ेगा जिसके लिए इसकी प्लेस्टोर पर ऍप्लिकेशन है 1 मिलियन से ज्यादा जिस पर इनस्टॉल है ग्राहकों का ।यहां से आसानी से हम ऑनलाइन आईआईएफएल पर्सनल लोन को आबेदन कर पाएंगे । आईआईएफएल की ऑफिसियल साइट WWW.IIFL.COM पर विजिट करके भी पर्सनल लोन आबेदन कर सकते हो ।

बस आपसे कुछ सहज प्रश्न की उत्तर देना होता है । जैसे कि आपकी नाम , आपकी एड्रेस , आपकी दस्ताबेज को अपलोड करना होता है । अगर आपको पूरा प्रोसेस को सीखना है कि कैसे आई आई एफ एल से लोन प्राप्त करे तो जरूर वीडियो को देखे

आप लोग इस वीडियो को देखके आई आई एफ एल से लोन आबेदन कर सकते हो । अभी हम बात करेंगे iifl personal loans लेने के लिए क्या क्या Eligibility पूरा करना पड़ता है तभी लोन मिलता है । चलिए नीचे बताते है ।

 

इसे भी पढ़े – CashJoy Get OnliCashJoy Instant Loan App Review

 

आईआईएफएल पर्सनल लोन कौन कौन ले सकता है (IIFL PERSONAL LOAN ELIGIBILITY)

दोस्तो आईआईएफएल लोन प्राप्त करने के लिए  जो भी एलिजिबिलिटी पूरा करना पड़ता है जैसे

  1. लोन आबेदन कारी जरूर एक भारतीय होने की अबस्यकता है
  2. लोन आबेदन कारी की उम्र 25 साल से 60 साल के अंदर होने की जरूरी है ।
  3. लोन लेने वाली एक सैलरीड पर्सन होनी चाइए । और इंडिवुडीएल भी लोन आबेदन कर सकते है ।
  4. मासिक इंकव 30,000 Rs से ज्यादा ही होने की जरूरत है । आईआईएफएल से लोन लेने के लिए।
  5. लोन आबेदन करी भारत के इस जगहों से होने की अबश्यक्ता है मुम्बई , थाने , नासिक , वंशी , बेंगलुरु , पुणे , दिल्ली और एनसीआर ।

 

इसे भी पढ़े – PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai|फोनपे से लोन कैसे मिलता है ? PhonePe Instant Loan Apply Online

 

आईआईएफएल पर्सनल लोन ब्याज दर ( IIFL Personal Loans Interest Rates )

‘ Iifl ‘ से personal loan लेना है क्या आपको  ” IIFL ” एक बोहत ही अच्छी कंपनी है । यहां लोन लेने के लिए आपकी उम्र 25 साल से ऊपर होने की अबस्यकता है और 60 साल तक के लिए यह लोन को ले सकते है हम । 16% सालाना के हिसाब से यहां लोन मिल जाते है ।  2-3% की प्रॉसेसिंग फीस लेते है आईआईएफएल कंपनी ।

 

तो दोस्तो इस पोस्ट के द्वारा उमीद करूँगा आप सभी को समझा पाया हूं आईआईएफएल से कैसे पर्सनल लोन आबेदन करना है । आप लोग जरूर शेयर करदे इस पोस्ट को अपनी दोस्तो के साथ । और हमारे साथ बने रहिए इस ब्लॉग को सब्सक्राइब करके ।

ADVERTISEMENT

About LoanTips Admin

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है G.banerjee है में एक YouTuber, Entrepreneur, Digital Marketer और Influencer आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग "LoanTips.in" में यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट मैं हर रोज देता हूं । अगर आपको हमारी ब्लॉग पसंद आये तो जरूर Subscribe कीजिये गा । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT