ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

CREDIT CARD

CREDIT CARD : क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है : How To Apply Credit Card Online – Best Credit Card in India

ADVERTISEMENT

 

मस्कार दोस्तों , जैसे की आज के समय में ऑनलाइन पैसों का लें दें बहुत ही अधिक हो गया है। आज के सांय में ऑनलाइन पैसों का लें दें भी बहुत बढ़ रहा है। ऐसे आज के समय में बांको के द्वारा कई प्रकार के कार्ड् देखने को मिल जाते हिया। इन कार्ड में पहले बहुत सारे लोग डेबिट कार्ड का बहुत इस्तेमाल करते थे। लेकिन बहुत ही कम लोग क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करते थे। इनके भी बहुत सारे कारन हों सकते है की लोग , Credit card इस्तेमाल क्यूँ नही करते थे, इसका सबसे बड़ा कारन लोगो में शिक्षा का कमी। बहुत से लोगो को तो पता ही नही था की ये होता क्या है, लेकिन जिन लोगो को इसके बारे में पता भी था , वेह इसका अच्छे से इस्तेमाल नही करते थे, क्यूंकि वे क्रेडिट कार्ड की सीमा बहुत ही अधिक रख देते थे,

जैसे में उनकी अगर उनकी मासिक आय 30,000 है ,तो वेह अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट ही 50,000 रख लेते थे, ऐसे में इस कारन के वजह से क्रेडिट कार्ड  का बहुत की कम इस्तेमाल्म किये जाने लगा।

लेकिन आज के समय में लोग बहुत ही समझदार हो गये है , वे इस कार्ड के बहुत सारे फायदों के बारे में पता लग गया है। तो आज की इस पोस्ट में हम आप सभी को , क्रेडिट कार्ड से सम्भंदित सारी जानकारी के बारे में बतायेंगे। Credit Card की शुरुआत कहाँ से हुई ? आपको इसके क्या क्या फायदे देखने को मिलते है ? आप को कोण कोण से मुख Credit Card देखने को मिलते है ? इसके इतिहास के बारे में बतायेंगे ? आप के पास अगर ये कार्ड है , तो आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है , यानी आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते है? आपको इसमें कौन कौन  से मुख्य फायदे और नुक्सान देखने को मिलते है ?

ADVERTISEMENT

तो आइए सबसे पहले जान लेते है ,क्रेडिट कार्ड के इतिहास के बारे में।

 

ADVERTISEMENT

इसे भी पढ़े -: MoneyTap से Personal Loan कैसे ले | How do I get Loan from MoneyTap | MoneyTap Loan Review

History Of Credit Card – How Credit Card Started ?

ADVERTISEMENT

CREDIT CARD

सबसे पहले Credit Card के बारे में एक ब्रिटिश लेखक ने सोचा था , जिनका नाम Edward Bellamy था।

उन्होंने आपने एक नावल में क्रेडिट कार्ड के बारे में लिखा था। उन्होंने इस क्रेडिट कार्ड शब्द का इस्तेमाल तक़रीबन 11 बार किया था ।

ऐसे में इन कार्ड्स के अलग अलग रूप देखने को मिले थे ,जैसे ढाई इंच की प्लेट ,जिसके पीछे कार्ड होलदर का नाम ,शहर का नाम , और भी जानकारी जो जर्रुरी होती थी। उस कार्ड के पीछे एक काजग का टुकड़ा लगा होता था। उस काजग के टुकड़े में signature हुए होते थे उस इन्सान के जिसका ये कार्ड होता था। ऐसे में अगर इस कार्ड का रिकॉर्ड दर्ज करना हो तो ऐसे में इस कार्ड को एक प्रिंटर में डालना होता था , जो इस कार्ड की जानकारी , जैसे की उस इंसान ने कार्ड से कितने पैसो की ख़रीददारी की है। लेकिन इस प्रकार के क्रेडिट कार्ड में बहुत सी कमियां थी , जैसे की ये कार्ड की सभी जानकारी कभी कभी पूरी छपती भी नही थी ,तो ऐसे में ये कार्ड असफल रहा।

इसके बाद भी बहुत सारे क्रेडिट कार्ड आये लेकिन कोई भी एक अच सा क्रेडिट कार्ड वाला सिस्टम नही ला पाया । लेकिन , 1958  में बैंक ऑफ़ अमेरिका ने यह मुमकिन कर दिखाया , जिसकी तहत उस वर्ष बैंक के 45% खता धारको ने Credit Card इस्तेमाल करना शुरू कर दिया । और फिर इसके बाद से लोगों के अंदर क्रेडिट कार्ड के लिए जागरूकता फ़ैल गयी और फिर लोग क्रेडिट कार्ड का अद्धिक से अधिक उपयोग करने लगे।

अब हम बात कर लेते है की आप इन Credit Card का इस्तेमाल कहाँ कहाँ कर सकते है ?

आप इस Credit Card की सहायता से बहुत सी अलग अलग जगह पर उसे कर सकते है। आप इस कार्ड की सहायता से कहीं  पर कुछ भी खरीदने केलिए इस्तेमाल कर सकते है। आप यहाँ से जो भी वास्तु की खरीद करते है , उस वस्तु के लिए आपके Credit Card का बिल बन जायेगा। ऐसे में ये कार्ड या एक होर भी इस्तेमाल हो सकता है की आप इस कार्ड की सहायता से पैसे भी निकाल सकते है। ऐसे में आप को हम बता दे कि आपको ये वाली सुविधा कुछ प्रकार के ATM में ही देखने को मिलती है। इस चीज़ के बदले में आप पर चार्ज लगाया जाता है। ये चार्ज कोई भी निश्चित नही होता।

 

CHARGES THAT YOU HAVE TO PAY ON CREDIT CARD

  1. सबसे पहले तो आपको यहाँ पर एक फीस देनी होती है , जोकि मस्सिक यानी महीने के हिसाब से हो सकती है , या फिर साल के भी हो सकती है ,
  2. या फिर आपको एक प्रकार की membership भी देनी होती है।
  3.  आप यहाँ से कुछ चीज़ खरीदते है , इस कार्ड की मदद से तो आपकों कुछ इंटरेस्ट रेट भी देने को मिल जाने वाला है।
  4.  यदि आप यहाँ से कुछ भी खरीदते है और इस कार्ड का इस्तेमाल करते है , और आप को जो भी बिल लगाया जाने वाला है,
  5. वह बिल आप समय से नही भरते है तो आपको यहाँ से अलग प्रकार की फीस देखने को मिलेगे जिसे late पेमेंट फीस कहते है।

 

इन सब बातो के बारे में जान लेने के बाद अब हम यह देख लेते है।

आपको क्रेडिट कार्ड की कौन कौन से फायदे और नुकसान देखने को मिल जाने वाले है।

 

BENEFITS OF CREDIT CARD

इसका सबसे बड़े फायदा यही है की ये आपको दुसरे कार्ड से अलग होकर आपको पैसे उधर देता है।

या फिर हम ऐसे भी कह सकते है की Credit Card आपको एक प्रकार का लोन ही देता है , जो आपको कुछ चार्ज देकर वापिस लोटाना होता है।

दूसरा, आपको यहाँ से कोई भी वस्तु की खरीद पर अलग अलग प्रकार के इनाम देखने को मिल जाते है।

तीस्ता , यदि आपके पास किस्सी भी कारन से कैश ख़तम हो जाता है,

तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से ऐसी स्थिति  में की भी वस्तु बिना पैसो के खरीददारी कर सकते है।

 

Drawbacks OF CREDIT CARD

अगर दोस्तों नुकसान की बात करे तो आपको यहाँ पर केवल एक ही नुकसान देखने को मिलता है

की बहुत सरे व्यक्ति इस कार्ड का इस्तेमाल सही से नही करते है।

क्यूंकि वेह लिमिट भूल कर बहुत साड़ी खरीददारी कर लेते है ,

ऐसी में उनके कार्ड पर बहुत ज्यादा बिल आ जाता है जो उनके लिए उतार पाना बेहद मुश्किल हो जाता है।

अब आपको Credit Card की बारे में बहुत बसी जानकारी प्राप्त हो गयी है,

अब हम बात कर लेते है की आप क्रेडिट कार्ड बनता कैसे है ?

HOW TO APPLY FOR CREDIT CARD

Credit Card को प्राप्त करने का मुख्य 2 तरीके हो सकते है,

जैसे कि पहला तो आप जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड  प्राप्त करना चाहते है

तो आप उस बैंक में जाकर भी क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन दे सकते है।

इसके लिए आपको बैंक की ग्राहक सेवा कर्मचारी से कॉल पे बात करके सारी जानकारी प्राप्त कर लेनी है ,

की आपको कौन कौन से दस्तावेजो की जर्रूरत होगी।

ये जानकारी हम आपको नही बता सकते क्यूंकि हर बैंक के कुछ अलग अलग जरूरते होती है।

इसलिए आप अगर कोई भी कार्ड के लिए आवेदन देना चाहते है,

तो एक बार ग्राहक सेवा कर्मचारी से जर्रूर बात कर ले।

दूसरा तरीका की आप कोई भी बैंक की वेबसाइट में जाकर भी इस कार्ड के अप्लाई कर सकते है ,

वहां जाकर आपको अपनी लॉग इन आईडी से लॉग इन कर लेना है।

और फिर आपको जो जो स्टेप्स वहन पे भरने को कहाँ जायेंगे वो भर देना है।

और फिर यदि इस के लिए पूरे एल्लिगिब्ले होते है तो आप ये कार्ड पोस्ट के द्वारा प्राप्त कर लेंगे।

इतनी सारी जानकारी प्राप्त कर लेने के बाद अब हम जान लेते की

आप को भारत में कौन कौन से Top 5 Credit Card देखने को मिल जाते है।

TOP 5 CREDIT CARD IN INDIA

  1. YATRA SBI CREDIT CARD
  2. CITI CASHBACK CARD
  3. IndianOil Citi Credit Card
  4. HDFC FREEDOM CREDIT CARD
  5. INDUSIND BANK PLATINUM CREDIT CARD

 

ADVERTISEMENT

About LoanTips Admin

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है G.banerjee है में एक YouTuber, Entrepreneur, Digital Marketer और Influencer आप सभी का बहुत - बहुत स्वागत है हमारे ब्लॉग "LoanTips.in" में यहां पर Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education Loan, Gold Loan, Business Loan, Bike Loan, Car Loan, Home Loan, Aadhar Card Loan App & Pan Card Loan App Related के पोस्ट मैं हर रोज देता हूं । अगर आपको हमारी ब्लॉग पसंद आये तो जरूर Subscribe कीजिये गा । धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT