ADVERTISEMENT
दोस्तो आपको हमारी लोन टिप साइट पर स्वागत है । आज की इस पोस्ट पर हम बताएंहगे कैसे आप इंडिया में Bank Se Personal Loan kaise le ?। पैसो की समस्या से आज हमारे भारत देश मे लाखो से ज्यादा लोग चिंता कर रहे है हर मिनट में । और पैसा हुनरी जीबन में बोहुत बड़ी भूमिका निभाते है । किसको हो सकता है शारीरिक समस्या है और उनको इमरजेंसी मैं पोसो की जरूरत हुई हो , या किसीको अपनी बेटी की शादी के लिए पैसो की समस्या है , किसीको हो सकते है घर की मेरामत के लिए पैसो की जरूरत हुई है , तो किसीको लोन की क़िस्त मिटाने के लिए पैसो की जरूरत हुई हो। हर किसका अलग अलग समस्या जरूर हुई है फिर भी समस्या का हाल एक मात्र पैसा ही है ।
दोस्तो पैसो की कीमत आज की समय में बोहुत ज्यादा है जिसके बिना इंसान अपनी जिंदगी में कुछ भी काम नही कर सकते है । आज की इस ब्लॉग के द्वारा हम आपको बताने वाले है कैसे बैंक से आप इसी पैसो की समस्या का हाल निकलेंगे । इस पोस्ट को पढ़ने वाले बोहुत ऐसे लोग है जिनको आपनी ही Bank Se Personal Loan आबेदन करना है लेकिन उनके पास सहीं जानकारी ना होने की वजह से वो लोन आबेदन नही कर पा रहे है ।
वैसे तो बैंक से ढेर सारा लोन की स्कीम होते है जैसे बैंक द्वारा होम लोन , गोल्ड लोन , Personal Loan , बाइक लोन , कार लोन , ट्रेवल लोन , मेडिकल लोन , प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन , एडुकेशन लोन और भी बोहुत सारे लोन स्कीम है । लेखों ज्यादा तर लोगो की जो लोन लेने की इच्छा होते है Bank से वो Personal Loan होते है जिसको हम ‘Unsecured Loan’ भी कहाँ जाता है ।
इसे भी पढ़े – Lendingkart से Business Loan कैसे ले | लेंडिंगकार्ट बिज़नेस लोन
ADVERTISEMENT
Bank से Personal Loan कैसे आबेदन करे और Personal Loan लेेते समय किन किन बातों का ध्यान रखे , आइए दोस्तो नीचे आप सभी को Bank Se Personal Loan लेने का तरीका और क्या क्या दस्ताबेज देनी पड़ती है ,कितने रुपय तक कि हम Bank Se Personal Loan ले सकते है । नीचे पॉइंट करके बता रहे है ।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Personal Loan क्या है ? (Personal Loan क्या है )
जो बिना किसी गरेंटी के दिये जाते है लोन बैंक द्वारा उसी को Personal Loan और Unsecured Loan बोलते है । बैंक ऐसी लोन देते समय किसी प्रकार की कोई एसेट गिरवी नही रखते है इसीलिए Personal Loan को UnSecured Loan भी कहाँ जाता है । लेकिन इस प्रकार लोन में बैंको का हाथ बंधे होते है इसीलिए Personal Loan देते समय बैंक ज्यादा Interest Rate भी लगाते है । Personal Loan आज की तारीख पर सभी बैंकों से मिल जाएगा । आपके जो भी बैंक में खाता है वहीं से आप Personal Loan के लिए आबेदन पत्र दे सकते हो । और बात करते है क्या क्या दस्ताबेज की जरूरत पड़ेगी तो दोस्तो वो हम आपको नीचे बताये है ।
इसे भी पढ़े – CashJoy ऑनलाइन लोन घर बैठे 50,000 रुपय तक पर्सोनल लोन 2021
Personal Loan Kaise Le ?
Personal Loan Kaise Le अगर आपको बताये तो इसके लिए बैंको की कुछ रेकीरमेंट रहते है लोन आबेदन करने बाले ग्रहोको के पास से । जैसे की Personal Loan आबेदन करने वाले ग्राहक 21 साल से ऊपर हो तभी Personal Loan के लिए आबेदन कर सकते है , लोन लेने के लिए एक भारतीय नागरिक भी जरूर होने की अबस्यकता है , साथ मे यह भी बता दे आपको Personal Loan लेने के लिए आपके पास सभी प्रकार प्रूफ और दस्ताबेज जरूर होना चाइए । क्या क्या दस्ताबेज की जरूरत पड़ती है वो नीचे आपको बताए है आपको ।
इए सब तो है उज़के साथ साथ बैंक इए भी जरूर देखता है लोन लेने वाले ब्यक्ति का मासिक इनकम क्या है , जैसे कि पेशा क्या है , चाहे सरकारी नौकरी करे या प्राइवेट जॉब करे लेकिन जरूर एक स्टेबल इनकम का सोर्स होना जरूरी होता है । जिसके भरोशे पर बैंक आपको लोन दे सके । ताकि ग्राहक से लोन की क़िस्त के समय बैंको को कोई भी समस्या ना झेलनी पढ़े ।
Personal loan kaise le अगर बोले तो इसके लिए आपको सबसे पहले इये देखने की जरूरत होगी कौन सी बैंक की Interest Rate सबसे सस्ता होंगे आपके लिए और उसके बाद आप उस बैंक की मैनेजर से बात करके लोन की प्रोपोसल दे सकते हो । और आपको जितने का भी लोन की जरूरत है बैंक को बता सकते हो। अगर आपकी इनकम की स्तिति अच्छी हो तो जरूर बैंक द्वारा आपको लोन के लिए ना नही करेंगव । दोस्तो एक बात का ध्यान जरूर रखे Bank Se Personal Loan लेते समय किसी भी एजेंट की चक्कर में ना फसे क्यों कि ये जो दलाल और एजेंट होते है इये आपके साथ धोखा भी कर सकते है बाद में ।
Bank Se Personal Loan लेने के लिए जरूरी Documents क्या क्या लगती
अब बताते है आपको Bank Se Personal Loan लेने के लिए जरूरी कुछ दस्तावेज ( Documents ) क्या लगती है । सबसे पहले एक चीज़ आपको क्लियर कर दे ऑनलाइन लोन ले या Bank Loan ज्यादा लोन के लिए दस्तावेज आपको पूरा देना पड़ेगा सिर्फ आधार पैन कार्ड में आपको लोन नही मिप सकता है कभी भी तो इसीलिए आइए नीचे दिया हुआ कुछ दस्ताबेज जो कोई भी Bank Se Personal Loan लेने के लिए जरूरत पड़ती है वो बताते है ।
- Identity Proof : Bank Se Personal Loan के लिए सबसे जरूरी जो चीज़ है वो है अपकजी परिचय प्रूफ । इसके लिए आप आपने आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट मैं कोई भी एक चीज़ दे सकते हो बैंक को लोन के लिए ।
- Address Proof : Personal Loan लेने के लिए लोन उपबोक्ता की एड्रेस प्रूफ देने की जरूरत पड़ती है ,एड्रेस प्रूफ के लिए आप इलैक्ट्रिक बिल , गैस बिल ,आधार कार्ड , घर की कागज कुछ भी एक दे सकते हो ।
- Bank Statement : Personal Loan के लिए दस्ताबेज के साथ आपको लास्ट 3 से 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी दिखाना पड़ता है । क्यों कि बैंक आपकी इससे इनकम की स्थिति चेक करते है । और अगर आपकी इनकम बैंक को पसंद आ गयी तो आपको लोन मिलने में बोहुत आसानी होगी इससे ।
- Salary Slip Or Pay Slip : दोस्तो बैंक दस्ताबेज के साथ आपकी सैलरी स्लिप भी जरूर चेक करते है जिससे आप की आफिस द्वारा दिये जाने वाला पक्का स्लिप है जिससे उनको और भी ज्यादा आपके प्रति यकीन होते है कि आपको लोन दे सकता है सैलरी स्लिप लोन मिलने में और भी आसानी कर देती ग्राहकों को तुरंत लोन मिल जाने का चांस बड़ जाते है ।
- Pan Card : Personal Loan के लिए पैन कार्ड जरूर दडताबेज के साथ ही साथड़ेन पड़ता है । क्यों कि बैंक आपकी पैन कार्ड की माद्यम से यह देखता है कि आपने किसी भी प्रकार की डिफ़ॉल्टर तो नही हो ।मतलब डिफॉल्टर उसको कहते है जो किसी भी फाइनेंस और Bank Se Personal Loan लैके समय पर भुकतान नही किया एयर ऐसे ऐसे उनकी क्रेडिट स्कोर खराब बन गया । अभी क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर क्या है वो हम आपको नीचे बताएंगे।
- आपकी 2 कॉपी पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी लोन आबेदन पत्र के साथ जमा करना पड़ेगा ।
- आबेदन पत्र ( लोन ऍप्लिकेशन फॉर्म )
- ITR 2 साल की प्रूफ ।
इसे भी पढ़े – IDFC फर्स्ट बैंक EMI Card ऑनलाइन कैसे बनाये |IDFC My first Easy EMI Card
Credit Score Or Cibil Score क्या है
क्रेडिट स्कोर ओर सिबिल स्कोर क्या है और कैसे लोन लेने के लिए हमारी क्रेडिट स्कोर के अच्छे होने के वजह से बैंक हमे लोन देती है आइये जानते है ।
आपको बता दु जब हम बैंको के पास लोन के लिए आबेदन करते है बैंक हमारी क्रेडिट स्कोर सबसे पहले चेक करते है । और यह स्कोर 300 से 900 तक कि होते है । बैंको को लोन आबेदन करने वाले ग्राहक से उसकी क्रेडिट स्कोर 700 से ऊपर चाइए होते है । अगर आपकी क्रेफिट स्कोर 700 से ऊपर है बैंक आपके लिए लोन जल्दी करने की सोचते है । और अगर इससे कम है तो बैंक सायेद आपकी आबेदन खारिज कर दे लोन ना दे ।
क्रेडिट स्कोर जब आप किसी भी जगह लोन और फाइनेंस लेते है और उस लोन की क़िस्त सही समय पर भरते है आपकी क्रेडिट स्कोर बड़ जाती है । और अगर क़िस्त देते समय आपने कुछ भी समस्या की तो जिससे आपने लेट फी जमा करके करते है या बैंक के बार बार बोलने के बाद भी आपने क़िस्त को नही भरते है समय पे तो आपकी क्रेडिट स्कोर कम हो जाते है ।
इसीलिए कभी भी लोन लैके लेट फीस न भरे हमेशा समय पर लोन की भुकतान करे इससे आपकी क्रेडिट स्कोर बढ़ेगी ।
Personal Loan हम कितना और कितने दिन के लिए ले सकते है
Personal Loan हम ज्यादा से ज्यादा 5 साल तक के लिए ले सकते है । कुछ बैंको से 7 साल तक कि भी समयसीमा होते है । हम भारत के बैंको से 50,000 सेे 30 लाख तक की Personal Loan आबेदन कर सकते है । अगर लोन लेने बाले उपबोक्ता की लोन की जरूरत ज्यादा होते है तो वो Personal Loan को 30 लाख तक के
लिए ले सकते है । लेकिन सभी बैंक द्वारा 30 लाख लोन नही मिलती । कुछ ही बैंक है जो की देती है , बाकी सभी बैंक लगभग 15 लाख तक की Personal Loan देती है । आज की समय पर लोग घर बैठे भी Personal Loan आबेदन कर रहे है बैंको से एकदम डोर स्टेप प्रोसेस से बैंक आपकी पेपर वर्क करवाके लोन दिलवाते है । और आप बैंक में जाके भी लोन के लिए अपनी आबेदन पत्र जमा कर सकते हो ।
इसे भी पढ़े – NIRA इंस्टेंट Personal Loan Kaise Le | NIRA Loan App Full Details
Personal Loan Interest Rate ( personal Loan Interest Rates )
Personal Loan के लिए Interest Rate कितना देना पड़ता है अगर आपको बताये तो , अलग अलग बैंको की अलग अलग Interest Rate होता है । हम आपको उदाहरण के साथ बताने की प्रयास करेंगे कौन सी बैंक से Interest Rate सस्ता होगा आपके लिए personal loan लैके ।
बैंक से कैसे बात करे Personal Loan लेते समय
बैंक से कैसे बात करे इये आप जरूर अच्छे से जानते होंगे । क्यों कि आप आपकी बैंक को ब्रांच को अच्छे से जानते होंगे । फिर भी आज इस ब्लॉग में कैसे कुछ चीज़ों का जरूर ध्यान रखना चाइए Bank Se Personal Loan लेटर समय वो में नीचे आपको स्टेप स्टेप करके बताता हूं ।
- Bank Se Personal Loan के लिए जब भी आप जाएंगे एक जेंटल आदमी बनके जाइये जरूर क्यों कि बैंक जरूर आपकी साफ सूत्रा हुआ बेसभूसा जरूर पसंद करेंगे और इससे आपके प्रति एक बिस्वास और भी गहरा होगा । बेसभुषा हमने आपको ऐसे ही बोला इसका कुछ भी लोन मिलने और ना मिलने से फरक नही पड़ता ।
- Bank Se Personal Loan आबेदन करते समय जरूर घर से सभी कागजात और दस्तावेजों को साथ मैं लैके जाइये । फिर से एक बार बताना चाहूंगा Personal Loan लेने के लिए जो भी दस्ताबेज बैंक आपसे लेंगी वो आपकी आधार कार्ड , पैन कार्ड , सैलरी स्लीप , बैंक स्टेटमेंट , पासपोर्ट साइज फ़ोटो , आबेदन पत्र , एक खुद से लिखा हुआ आबेदन पत्र जो आप बैंक को लिख रहे हो और Bank Se Personal Loan के लिए रिक्वेस्ट कर रहे हो । यह सभी कुछ साथ मैं लैके जाइए Bank Se Personal Loan लेने से पहले ।
- आप सच ही बताये बैंक को क्यों आप इस लोन को लेना चाहते हो , क्यों कि आप अगर झूट बोलोगे तो आपकी बात करने में एक बदलाब आएगा और आपकी यह बदलाब से बैंक स्टाफ और मैनेजर को शक हो सकता है ।इसीलिए लोन लेने का सहीं कारण बैंको को बताये । और एक चीज़ बतादूँ जैसे ही आप झूट बोलोगे तो उसके लिए बैंक आप जिस भी कारण बताओगे लोन लेने की जैसे बेटी की शादी के लिए आप ले रहे हो , तो शादी के लिए कार्ड की प्रूफ , रजिस्ट्री प्रूफ वगेरा भी बैंक पसे पूछ सकते है
- Bank Se Personal Loan के लिए किसी भी 3rd ब्यक्ति और मिडिलेर से बात ना करे सीधा बैंक की ब्रांच मैनेजर से बात रखे अपनी जिससे आपको लोन जल्दी मिलने की चांस रहती है ।
बीना interest rate के Personal Loan कैसे मिलेगा
without interest rate Personal Loan कैसे मिलता है? कौन सी बैंक देता है? अगर आपको जरूरत है तो कहां से ले आये नीचे बताते है । देखिये अगर आपको लोन की जरूरत है , और आप कोई ऐसे बैंक की तलाश कर रहे हो जो आपको without interest rate के ही लोन दे दे । तो सुन लीजिए सबसे पहले यह जानिए बैंक आपको लोन क्यों देगी? जब बैंक आपसे कुछ भी Interest Rate न ले उस पैसे की । without interest rate के कोई भी Bank Loan नही देते है । अगर आपको Personal Loan लेना है तोह बैंक जरूर आपसे Interest Rate भी लेगी और वो भी सालाना Interest Rate । Personal Loan एक बिना एसेट गिरवी रखे बिना लोन है इसके लिए Personal Loan पर Interest Rate कुछ ज्यादा ही होते है । बैंक आपके पास 8% से लैके 24% तक की Personal Loan पर Interest Rate लगाते है । और अगर ऑनलाइन Personal Loan कंपनी हुई तो 36% तक भी लगा देते है Interest Rate ।
तो आपको समझ आयी होगी कि Bank Se Personal Loan मैं without interest rate लोन नही मिलती , और चाहे ऑनलाइन लोन हो कहीं भी without interest rate लोन नही मिलती ।
अगर आप No Cost Emi Card के बारे में सोच रहे हो तो वो अलग चीज़ है वो Emi कार्ड Personal Loan नही है ।emi कार्ड में विठोठ Interest Rate आप खरीदारी कर सकते हो और हर महीने की क़िस्त से लौटा सकते हो लेकिन Interest Rate Personal Loan मैं जरूर देनी पड़ती है ।
इसे भी पढ़े – IIFL Personal Loan Kaise Le | आईआईएफएल Personal Loan फुल जानकारी इन हिंदी
2021 में सबसे अच्छा बैंक कौन कौन सी है Personal Loan लेने के लिए
दोस्तो आपको हम बताना चाहेंगे भारत मे 2021 में जितने भी बैंक है और वो लोन देते है सबसे बढ़िया बैंक SBI , HDFC , AXIS , ICICI यह सभी बैंक द्वारा Personal Loan कम Interest Rate के साथ मिल जाते है । आगे आप Bank Se Personal Loan आबेदन करने जा रहे हो तो हमारे इस बात का ध्यान जरूर रखे किसी भी एजेंट को लोन से पहले कोई भी चार्जेज और पैसा मात दीजियेगा । बैंक में ऐसे बाहर बोहुत सारे मिडलर घूमते रहते है तो ऐसे लोगों से बचके रहिएगा ।
Bank Se Personal Loan कैसे आबेदन करे
बैंक से लेने के लिए Personal Loan आपको बैंक में जाना पड़ेगा , और वहां मैनेजर से आबेदन करना पड़ेगा । उसके बाद फॉर्म भरना पड़ेगा Personal Loan के लिए । साथ मैं आपकी सभी प्रकार दस्ताबेज और फ़ोटो फॉर्म के साथ जमा कर देना है बस उसके बाद बैंक द्वारा आपको लोन के लिए एलिजिबल करेंगे अगर आपकी लोन पास हुए तो और 24 घंटे के अंदर आपको आपकी बैंक पर लोन मिल जाते है ।
ऑनलाइन कैसे ले Personal Loan
ऑनलाइन कैसे Personal Loan लिया जाते है आइये बताते है आपको । आज की तारीख पर ऑनलाइन हज़ारो से ज्यादा लोन की कंपनी है और जहां लोन दिया जाता है। तो ऑनलाइन इन कंपनी से लोन हम आसानी से ले ही सकते है लेकिन सभी कंपनी सहीं भी नही होते । इसीलिए आप जब भी किसी ऑनलाइन लोन कंपनी से लोन आबेदन करने जाए तो अच्छे से उस लोन कंपनी की खोज ले । कैसे है वो कंपनी देखे जाने Interest Rate कितना लेते है सब जानने के बाद आबेदन करे । भारत में ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म बोहुत सारे है लेकिन जो लोन कंपनी बिस्वास करने बाला है वो है केशबीन , मनी व्यू , क्रेडिटबी , आईडीएफसी , पैसेन्स , नवी , नीरा जैसे बोहुत कंपनी है जहां से हम Personal Loan ऑनलाइन ले सकते है ।
दोस्तो ऑनलाइन लोन मैं दस्ताबेज की अगर बात करे तो , ज्यादा कुछ नही लगते ऑनलाइन लोन लेने के लिए । क्यों लोन की अमाउंट भी कम ही होते है ऑनलाइन लोन की । लेकिन अगर बात करे Bank Loan की तो वो कुछ ज्यादा ही कागजात और दस्ताबेज की प्रूफ मांगते है ।तो दोस्तो आधार और पैन के द्वारा हम ले सकते है ऑनलाइन लोन ।किसी किसी लोन कंपनी तो आधार कार्ड से भी लोन दे देते है हमे । बस आपकी आधार कार्ड आपकी मोबाइल नुंबेर से लिंक होने की अबस्यकता है ।
इसे भी पढ़े – PhonePe Se Loan Kaise Milta Hai|फोनपे से लोन कैसे मिलता है ? PhonePe Instant Loan Apply Online
चलिए दोस्तो हमने आपको इस ब्लॉग के द्वारा Bank Se Personal Loan के बारे में बताया जानकारी दिया 2021 में कैसे Personal Loan ले । वो भी बताया फिर अपकजी कुछ भी सवाल रह गया और जानकारी भी चाइए Personal Loan के बारे में ऑनलाइन Personal Loan 2021 मैं कैसे लेना है तोह आप हमें नीचे इस ब्लॉग की कमेंट जरूर करे । और भी कुछ भी पोस्ट चाइए लोन से जुड़ी तो जरूर नीचे लिखे । और इस पोस्ट को आगे दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
( जरूरी सूचना )
हम आपको सिर्फ लोन से जुड़ी जानकारी देते है । हम और हमारी Loantips.in लोन नही देती है किसी भी प्रकार के । भारत मे Bank Se Personal Loan , होम लोन , बाइक लोन , बिज़नेस लोन कैसे मिलता है बस आपको हमारे इस साइट द्वारा बताया जाता है । हमारे द्वारा बताए जाने वाला सभी कंपनी पूरी जानकारी लेने के बाद ही लिखा जाते है । इसीलिए जब भी लोन किसी भी जगह लोन आबेदन करे जरूर अच्छे से और जानकारी ले उसके बाद ही आबेदन करे। हम किसी भी प्रकार कोई भी लॉस से जिम्मेदार नही है । इसीलिए किसी भी बैंक और एजेंट को लोन लेने से पहले कोई भी प्रकार फीस ना दे , धन्यवाद ।
One comment
Pingback: Paytm Business Loan : How To Apply , Eligibility , Interest Rate , Tenure Rate , Documents - Loan Team